प्रस्तुति – निखिता पांडेय
नयी दिल्ली : चीनी ऐप टिक – टॉक का प्रतिद्वन्द्वी मित्रों ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है. हाल ही में इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से गोपनीयता सम्बन्धी कारणों से हटा लिया गया था. हालांकि अब फिर से ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आ चुका है। शॉर्ट वीडियो ऐप मित्रों को गूगल प्ले स्टोर से 1 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही है. कम्पनी के मुताबिक इसे 11 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान लॉन्च किया गया था.
मित्रों ऐप विवादों में भी रहा है. वजह ये थी कि पाकिस्तान की एक स्टार्टअप ने दावा किया था कि इस ऐप का सोर्स कोड वहाँ से खरीदा गया था. पाकिस्तान के उस डेवलपर का कहना है कि इस ऐप को मेड इन इंडिया नहीं कहा जा सकता है.
वहीं इस ऐप के फाउंडर शिवांक अग्रवाल ने बताया है कि ये ऐप पूरी तरह से भारतीय है। गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंप्लाइंस इश्यू की वजह से प्ले स्टोर से इसे हटाया गया था, लेकिन अब ये वापस आ चुका है।
शिवांक झाँसी के रहने वाले हैं और 2011 में आईआईटी रुड़की से पढ़ाई पूरी करने के बाद अडोबी और मेक माइ ट्रिप जैसी कम्पनियों के साथ काम कर चुके हैं.
मित्रों ऐप के यूजर्स के बारे में उन्होंने कहा है कि फिलहाल इस ऐप के 15 लाख ऐक्टिव यूजर्स है, जबकि 50 लाख वीकली ऐक्टिव यूजर्स हैं। इस ऐप ने 70 दिनों में ही 10 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।
गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों ऐप को 3.3 लाख रिव्यू मिले हैं और सोशल कैटिगरी में ये ऐप टॉप 3 में है। शिवांक का कहना है कि वोकल फॉर लोकल के लिए भारत में मजबूत भावना है और स्थानीय कानून को फॉलो करते हुए इस ऐप पर काम किया जा रहा है।
इस ऐप के दूसरे फाउंडर आशीष खंडेलवाल हैं। इन्होंने कहा है कि वो यूजर्स के फीडबैक को सुन रहे हैं और लगातार प्रोडक्ट में बदलाव करके इसे इंप्रूव कर रहे हैं। पिछले महीने से अब तक इस ऐप के लिए 6 अपडेट्स जारी किए गए हैं. अगले महीने इस ऐप में कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए जाएंगे।
(स्त्रोत – आजतक)