अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने अपने एंकर निवेशकों से जुटाए 8.61 करोड़

कोलकाता । अन्नपूर्णा स्वादिष्ट ने अपने एंकर निवेशकों से 8.61 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कम्पनी ने 12,30, 000 इक्विटी शेयर अपने तीन एंकर निवेशकों, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एवं नव कैपिटल वीसीसी – नव कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड को आवंटित किये। प्रति शेयर का इश्यू मूल्य 70 रुपये प्रति शेयर रहा। कम्पनी का आईपीओ 15 सितम्बर को खुला और 19 सितम्बर को बंद हो रहा है। कम्पनी का इश्यू एनएसई एसएमई इमर्ज के तहत सूचीबद्ध होगा।
गौरतलब है कि अन्नपूर्णा स्वादिष्ट अपने शेयरों की कीमत 68-70 रुपये प्रति शेयर निश्चित की है। कम्पनी ने बुक बाइंडिंग इश्यू के तहत 43.22 लाख इक्विटी शेयर जारी किये हैं। बाजार के दिग्गज शंकर शर्मा के नेतृत्व में मार्की निवेशकों ने कंपनी में प्री-आईपीओ राउंड ऑफ फंडिंग में निवेश किया है। इसके अलावा, जीएमओ सिंगापुर पीटीई के पूर्व पार्टनर अमित भरतिया ने भी अपनी व्यक्तिगत क्षमता में निवेश किया है। एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज सहित प्रमुख संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में प्री-आईपीओ हिस्सेदारी में निवेश किया है। इस इश्यू का प्रबंधन कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। लिमिटेड, और स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा। लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। निर्गम के बाद, कंपनी का पेड अप इक्विटी कैपिटल बढ़कर रु. 16.42 करोड़ रु. 12.10 करोड़ हो जाएगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *