6 साल के ओलिवर ने जीती कैंसर से जंग, साथियों ने किया  शानदार स्वागत

जॉन ओलिवर जिप्पी को तीन साल पहले ल्यूकेमिया कैंसर का पता चला था
27 दिसंबर को उसकी आखिरी कीमियोथैरेपी हुई, अब वह स्वस्थ है
ओहियो (अमेरिका) : कैंसर से लड़ रहा 6 साल का ओलिवर जब अपनी आखिरी दौर की कीमियोथैरेपी के बाद अपने स्कूल पहुंचा तो साथियों और शिक्षकों ने उसका जोरदार स्वागत किया। स्कूल के गेट से क्लास तक खड़े होकर ताली बजाई और उसका हौसला बढ़ाया। जॉन ओलिवर जिप्पी तीन साल बाद स्कूल लौटा था। उसने बताया कि मैंने ऐसे स्वागत की उम्मीद नहीं की थी। मुझे अच्छा लगा। स्कूल का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है।
जॉन को 2016 में एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया का पता चला था। तब वह सिर्फ तीन साल था। उसके पिता जॉन जिप्पी ने बताया कि 27 दिसंबर को उसकी आखिरी कीमियोथैरेपी हुई थी। अब वह स्वस्थ है। उसने शुक्रवार से फिर स्कूल जाना शुरू किया है। स्कूल पहुंचते ही उसके स्वागत से वे अभिभूत हो गए।
तीन साल बेहद मुश्किल भरे थे
ओलिवर के माता-पिता ने बताया कि तीन साल बेहद मुश्किल भरे थे। 2016 में एक दिन वह अचानक गिर गया और उसका सिर बेड से जा लगा। हम उसे फौरान डॉक्टर के पास ले गए। बहुत सारे टेस्ट किए गए। एक दिन शाम को डॉक्टर का फोन आया कि उसे फौरन अस्पताल में भर्ती किए जाने की जरूरत है। तब हमें पता चला कि उसे कैंसर है। इलाज के दौरान हमारा जैसे सबकुछ रुक गया था। बस एक ही चिंता रहती कि कैसे भी इसे ठीक किया जाए।
ओलिवर की वापसी पर साथी खुशी से झूम उठे
सेंट हेलन कैथोलिक स्कूल के प्राचार्य पैट्रिक गान्नोन ने बताया कि यह वक्त ओलिवर के लिए बेहद कठिन था, लेकिन क्लास में उसकी वापसी पर उसके साथी बेहद खुश थे। स्कूल से उसे हर तरह का सपोर्ट दिया गया। पिता ने भी कहा कि मैं परिवार, दोस्तों, स्कूल और अस्पताल को शुक्रिया कहना चाहूंगा कि क्योंकि सभी ने मदद और सहयोग किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।