Wednesday, December 17, 2025
खबर एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - [email protected]

6 रुपये में 35 किलोमीटर चलने वाली बनायी ‘साइकिल बाइक’

गोरखपुर : दिमाग और मेहनत का अगर सही दिशा में प्रयोग हो तो मिसाल बन जाती है। ऐसी ही मिसाल गोरखपुर शहर के युवा अखिल सिंह चौहान ने बनाई है। राजेन्द्र नगर निवासी अखिल ने एक ऐसी साइकिल बाइक का निर्माण किया जो मात्र 2 घंटे की चार्जिंग से 35 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। साइकिल बाइक में 24 वोल्ट, 52 एएच की बैट्री लगी है जो दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसका मतलब हुआ कि मात्र सवा 6.25 रुपये में 35 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। प्रति किलोमीटर साइकिल बाइक चलाने में मात्र 17 पैसे का खर्च आयेगा। अखिल का ताल्लुक किसी भी प्रकार की तकनीकी पृष्ठभूमि से नहीं है। उन्होंने साल 2018 में बीकॉम किया है।
टॉप स्पीड 40, दो घंटे की चार्जिंग में 35 किलोमीटर का सफर
इस साइकिल बाइक में एक्सीलेटर, ऑटोमैटिक गियर, लाइट, हार्न के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी मिलती है। अखिल को बैट्री चलित साइकिल बाइक का बनाने का आइडिया साइकिल से ट्यूशन पढ़ाने के दौरान थकने की वजह से आया। अखिल ने बताया कि कई किलोमीटर साइकिल चलाने के बाद थक जाता था। इससे मेरी कार्यक्षमता पर भी नकारात्मक असर पड़ता था। तभी ख्याल आया कि क्यों न ऐसी बाइक बनायी जाये जो इकोफ्रेंडली होने के साथ ही बिना मेहनत के सफर तय किया जा सके।
साइकिल बाइक को दिया नाम ‘रोड एज’
युवा अखिल ने अपनी इस इकोफ्रेंडली साइकिल बाइक को ‘रोड ऐज’ नाम दिया है। क्योंकि अखिल मानते हैं भविष्य इसी प्रकार की बैट्री चलित बाइक का होगा। अखिल ने कहा कि इस प्रकार की साइकिल बाइक को चलाने में खर्चा नहीं के बराबर होगा और प्रदूषण को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
बहन और दोस्त की मिली मदद
अखिल ने बताया कि साइकिल बाइक को बनाने में 28 हजार रुपये की लागत आनी थी लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे। ऐसी दशा में मेरी बड़ी बहन रेनू और मेरे दोस्त विकास ने मेरे आइडिया को समझा और मेरी आर्थिक मदद की। तब जा सके मेरा ये सपना पूरा हो पाया। साइकिल बाइक को बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा।
पहले सनकी कहा फिर सम्मान मिला
अखिल ने कहा कि नये आइडिये पर जब भी काम किया जाता है तो पहले किसी को यकीन नहीं होता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मेरे जानने वालों और परिवार वालों ने जब मुझे साइकिल को साइकिल बाइक बनाते देखा तो सबने हंसी उड़ायी और सनकी तक कहा लेकिन जब साइकिल बाइक बन गई तो सभी के विचारों में भी बदलाव आया और सम्मान से मुझे देखा गया।
साइकिल बाइक में प्रयोग हुए उपकरण
अखिल ने बताया कि साइकिल को इको साइकिल बाइक का रूप देने के लिए पहले एक साइकिल खरीदी। इसके बाद इसमें 350 वॉट की डीसी मोटर, 24 वोल्ट, 52 एएच की बैटरी, 350 वॉट का कन्ट्रोलर, स्पीड थ्रॉटल एवं बाइक से जुड़े कुछ उपकरणों का प्रयोग किया गया है।

(साभार – हिन्दुस्तान)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

शुभजिताhttps://www.shubhjita.com/
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।
Latest news
Related news