नयी दिल्ली : महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड कानपुर द्वारा साल 2014 में लॉन्च रिवॉल्वर निर्भीक के अब तक 2500 यूनिट को बेचा जा चुका है। इस रिवॉल्वर को चर्चित निर्भया कांड के बाद लॉन्च किया गया था। वजन में बहुत हल्की होने कारण इसे महिलाओं ने भी खूब पसंद किया।
इस रिवॉल्वर का वजन 500 ग्राम और टैक्स के बाद की कीमत 1 लाख 14 हजार रुपये है। बिना जीएसटी के इस रिवॉल्वर का मूल्य 1 लाख 20 हजार रुपये है। आकार में छोटी होने कारण इस रिवॉल्वर को महिलाएं अपने हैंड पर्स में रखकर भी ले जा सकती हैं। इसके अलावा इस रिवॉल्वर का रखरखाव भी कम है। यह 15 मीटर दूर स्थित अपने लक्ष्य को आसानी से भेद सकती है। जबकि फायर करने के दौरान इसका रिक्वॉयल यानी झटका देने की दर भी अन्य रिवॉल्वरों से कम है।
तकनीकी विशेषताएं
निर्भीक रिवॉल्वर
निर्भीक रिवॉल्वर – फोटो : सोशल मीडिया
कैलिबर 7.65 मिलीमीटर
वजन 0.525 किलोग्राम
कुल आकार 177.8 मिलीमीटर
बैरल की लंबाई 120.63 मिलीमीटर
मारक क्षमता 15 मीटर
साइट साइड ब्लेड
फीड रिवाल्विंग चेंबर (सिक्स राउंड)