250 कश्मीरियों को सुरक्षित घर पहुँचाने में ‘मददगार’ बनी सीआरपीएफ

नयी दिल्ली :  सीआरपीएफ के श्रीनगर स्थित हेल्पलाइन ‘मददगार’ ने अब तक देशभर से 250 कश्मीरी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया है। पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार होने की खबरें मिल रही थीं। सीआरपीएफ ने ट्वीट कर बताया कि देहरादून, चंडीगढ़, दिल्ली समेत अन्य शहरों के विद्यार्थियों ने मदद मांगी थी। सोमवार को 250 विद्यार्थी जम्मू पहुंचे थे। वहां उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गई। इसके बाद कश्मीर रवाना कर दिया गया। पुलवामा हमले के बाद सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन जारी की थी। इसके बाद से उसके पास 60-70 फोन कॉल्स आ चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि फोन करने वालों में विद्यार्थियों के साथ ही मेट्रो सिटीज में काम कर रहे प्रोफेशनल्स भी शामिल थे। उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही थी। अधिकारी ने बताया कि देशभर में कहीं भी, किसी भी कश्मीरी व्यक्ति को यदि कोई समस्या आ रही है तो हम उसे हल कर रहे हैं। कुछ दिन पहले सीआरपीएफमददगार के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था कि कश्मीरी विद्यार्थी और आमजन जो अपने प्रदेश से बाहर हैं, वे ट्विटर के जरिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।