परफेक्ट शेविंग आसान करेंगे ये तरीके

Bottom of Form

अगर आप पुरुष है तो फिर आपको जिंदगी भर शेविंग करनी पड़ेगी। भले ही आपको यह पसंद हो या न हो। कई लोगों के लिए शेविंग तकलीफदेह और असहज होती है। पर ऐसा मुख्य रूप से गलत टेक्नीक अपनाने से होता है।

अगर अच्छे दर्जे के रेजर और शेविंग क्रीम/जेल के साथ आपको सही तकनीक पता है तो आप हर बार क्लीन और क्लोज शेव करने में कामयाब रहेंगे। सही शेविंग टेक्नीक दर्द पहुंचाने वाले रेजर बर्न और इनग्रोन हेयर से भी बचाएगा। आइए हम आपको सही और आरामदायक शेविंग के कुछ स्टेप्स बताते हैं।

 तैयारी

शेविंग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें। इससे खरोंच लगने की स्थिति में इंफैक्शन नहीं होगा। साथ ही आप रफ एक्सफोलीएटिंग क्रीम से एक्सफोलीएट भी कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा और दाढ़ी को शेविंग के लिए और अच्छे से तैयार करेगा।

 दाढ़ी को मुलयम बनाना
फेसक्लोथ को गर्म पानी में भिंगा कर 30 सेकेंड तक अपनी दाढ़ी पर लगाए रखें। इससे त्वचा और बाल मुलायम बनेगी।

 शेविंग क्रीम लगाना
हथेली पर शेविंग क्रीम लेकर इसे चेहरे और गले पर अपवार्ड सर्कुलर मोशन में अच्छे से लगाएं। यह सुनिश्चत करें कि यह हर उस जगह पर लग जाए जिसे आप शेव करना चाहते हैं। क्लोज और आरामदायक शेव के लिए नए रेजर का इस्तेमाल करें।

दाढ़ी के ऊपरी हिस्से की शेविंग
दाढ़ी की ऊपरी हिस्से की शेविंग के लिए दाढ़ी के ऊपर से जॉ—लाइन तक लंबा स्ट्रोक लें।

 गले और ठुड्डी की शेविंग करना
ठुड्डी और गले की शेविंग के लिए गले के निचले हिस्से से ऊपर की दिशा में शेविंग करें। इससे रेजर बर्न और इनग्रोन हेयर की समस्या नहीं होगी।

 क्लोजर शेव पाना
क्लोजर शेव पाने के लिए आप अपने हाथ से त्वचा को चुस्त कर सकते हैं।

ऊपरी होंठ की शेविंग
ऊपर होंठ की शेविंग के लिए इसे सामने के दांतों के जरिए फैलाकर कसने की कोशिश करें। अब ऊपर से नीचे की दिशा में शेविंग करें।

 रेजर को धोना
हर स्ट्रोक के बाद रेजर को धोएं ताकि बालों के जरिए यह जाम न हो जाए।

टच अप्स
चेहरे पर से अतिरिक्त शेविंग क्रीम को गर्म पानी से धो लें और उस जगह को ढूंढने की कोशिश करें जहां पर शेविंग क्रीम न लगा हो। अपने रेजर को गीला करके इस हिस्से की शेविंग करें।

 मॉइस्चराइज
शेविंग के बाद एल्कोहलयुक्त आफटरशेव के बजाय ऐसे टोनर का प्रयोग करें, जिसमें विटामिन और ऐलो का अर्क हो। एल्कोहल त्वचा को ड्राई कर देता है जिससे नुकसान की संभावना बनी रहती है। शेव पूरा हो जाने के बाद मॉइस्चराइजर्स का इस्तेमाल करें।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।