न्यूयॉर्क : माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलन की 414 फीट लंबी सुपरयाट बिकने जा रही है। ऑक्टोपस सुपर-याट की कीमत करीब 2307.5 करोड़ रुपये (32.5 करोड़ डॉलर) है। इस याट पर आठ डेक, एक एलिवेटर, एक सिनेमा, दो हैलीपैड और ग्लास-बॉटम्ड अंडरवाटर ऑब्जर्वेशन लाउंज हैं। एलन का पिछले साल 18 अक्टूबर उनका निधन हो गया था।
इस याट को बनाने के लिए पॉल एलन ने करीब 1420 करोड़ दिए थे। इसे 2003 में लॉन्च किया गया था। मौत के समय एलन की नेटवर्थ 1.44 लाख करोड़ रुपये थी
एलन की कुछ बड़ी सम्पत्ति बिकने जा रही हैं। इनमें 1.10 करोड़ डॉलर (करीब 78.1 करोड़ रुपये) की बेवरली हिल्स स्थित प्रॉपर्टी और एक मिग-29 फाइटर जेट शामिल हैं। एलन की मौत के समय उनकी नेटवर्थ (2,030 करोड़ डॉलर) करीब 1.44 लाख करोड़ रुपये थी।