20 साल की उम्र में आदित पालिचा ने कमा लिए 1200 करोड़

आदित पालिचा उन युवाओं में रहे जिन्होंने छोटी-सी उम्र में 1200 करोड़ रुपये कमा लिए । आदित पालिचा उस कंपनी के सीईओ हैं, जिसका टर्नओवर 2022 में 900 मिलियन डॉलर यानी 7300 करोड़ को पार कर गया । खास बात है कि महज एक साल के अंदर इस युवा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अरबों की कंपनी को खड़ा कर दिया । ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो की शुरुआत 2021 में हुई थी ।
मुम्बई में 2001 में जन्मे आदित पालिचा ने महज 17 साल की उम्र में व्यवसाय की शुरुआत की । उन्होंने गो पूल नाम से स्टार्टअप शुरू किया था । कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अमेरिका स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए लेकिन अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए बीच में ही कोर्स छोड़ दिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ ।
आदित ने अपने दोस्त कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो की अप्रैल 2021 में शुरुआत की । स्टार्टअप को शुरू करने के 1 महीने के अंदर ही कंपनी का वैल्यूएशन 200 मिलियन डॉलर का हो गया । कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने 10 मिनट के भीतर किराना सामानों की डिलीवरी करने के लिए यह स्टार्टअप शुरू किया और उनका यह कॉन्सेप्ट बेहद सफल रहा ।
आदित पालिचा के दोस्त और कंपनी के सह संस्थापक कैवल्य वोहरा की कहानी भी कुछ ऐसी है । दोनों अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए स्टैनफोर्ड से पढ़ाई बीच में छोड़कर आ गए । हालांकि, पहले दोनों ने किरणकार्ट नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया लेकिन बंद कर दिया क्योंकि उन्हें अपना यह प्रोडक्ट बाजार में फिट नहीं लग रहा था ।
कोरोना महामारी में चला बिजनेस आइडिया
2021 में दोनों दोस्तों ने मिलकर जेप्टो की शुरुआत की । इसके लिए 2021 में उन्होंने 86 किराने की दुकानों के साथ सहयोग किया और 10 लाख ऑर्डर की डिलीवरी की । कम्पनी के लॉन्च होने के 5 महीने के अंदर वैल्युएशन 570 मिलियन डॉलर तक पहुंच गयी । अपनी इस कामयाबी के लिए आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा को हुरुन लिस्ट अंडर 30 एन्टप्रिन्योर में शामिल किया जा चुका है.
फिलहाल जेप्टो भारत में 10 बड़े शहरों में काम कर रहा है । कम्पनी में 1,000 तक कर्मचारी काम करते हैं । यह प्लेटफॉर्म पर 3,000 प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी करता है । इनमें फल, सब्जी से लेकर किराने के सामान शामिल हैं । जेप्टो की खासियत उसकी क्विक डिलीवरी सर्विस है । यह आमतौर पर 10 से 15-16 मिनट के भीतर डिलीवरी कर देता है ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।