कोलकाता । इंडियन लेदर प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (आईएलपीए) रजत जयंती पर चमड़े के उत्पादों को खास तौर पर रैम्प पर प्रदर्शित करने जा रहा है। 25वें संस्करण के मौके पर कोविड के 2 साल बाद आयोजित इस रैम्प को लेकर इल्पा उत्साहित है। हाल में में इस आयोजन की झलकियाँ प्रदर्शित की गयीं। मुख्य शो 14 सितम्बर को महानगर में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर इल्पा के अध्यक्ष अजय तरवे, उपाध्यक्ष अर्जुन मुकुंद कुलकर्णी, उपाध्यक्ष एम डी अजहर, हयात रीजेंसी के महाप्रबन्धक कुमार शोभन और फैशन शो समिति के अध्यक्ष आकाश नैयर ने शो को लेकर जानकारी साझा की। वक्ताओं ने चर्म उद्योग के भविष्य को अच्छा बताया, साथ ही इस उद्योग की चुनौतियों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर आईएलपीए के अध्यक्ष अजय तरवे ने कहा कि इल्पा उच्च क्वालिटी के चमड़े से बने उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेशेवर निकायों, आयात संघों और विदेशों में चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के साथ पारस्परिक संबंध विकसित करने का प्रयास करता रहता है। चमड़े से बने सामान का उद्योग एक श्रम केंद्रित उद्योग है, जहां 30% से अधिक श्रमिक महिलाएं हैं, क्योंकि उनके कुशल श्रम की काफी मांग है। इल्पा द्वारा बंगाल के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले वंचित युवाओं को प्रशिक्षण और कौशल-विकास प्रदान कर रहा है। इस मौके पर प्रसिद्ध कोरियोग्राफर पिंकी केनवर्थी ने कोलकाता और मुंबई के 20 मॉडलों के साथ इस शो की कोरियोग्राफी की।