कोलकाता । भारत की कोकिला सरोजनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में 2 बंगाल गर्ल्स बीएन एनसीसी, एनसीसी जीपी मुख्यालय कोल ‘बी’ द्वारा आयोजि2 बंगाल गर्ल्स बीएन एनसीसी, न्यू अलीपुर और एनसीसी जीपी मुख्यालय कोल ‘बी’ की विभिन्न इकाइयों के कैडेटों ने आज 13 फरवरी को भारत की कोकिला सरोजिनी नायडू की जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। । सरोजनी नायडू महिला सशक्तिकरण के लिए खड़ी थीं और उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भाग लिया। वह देशभक्ति और अन्य साहित्यिक कार्यों पर अपनी कविताओं के लिए लोकप्रिय हैं। इस वर्ष के समारोह ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय के तहत आयोजित किए गए थे।
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कोलकाता ‘बी’ ग्रुप सीडीआर ब्रिगेडियर राजा चक्रवर्ती, कर्नल सुनीत सिंह, एससी, कमांडिंग ऑफिसर, 2 बंगाल गर्ल्स बटालियन एनसीसी, एडमिन ऑफिसर मेजर रश्मी रॉय चौधरी और यूनिट के कर्मचारियों की ओर से इस अवसर पर कैडेटों को संगठित और प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी क्लब हाउस मैदान में किया गया। इसका उद्देश्य जनता को समाज में महिलाओं के महत्व को शिक्षित करना था।समारोह में ‘महिला सशक्तिकरण’ विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, महिलाओं की समस्याओं से संबंधित विषयों पर नुक्कड़ नाटक और सम्मानित अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल स्निग्धा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी 31 बंगाल बटालियन एनसीसी, लगभग उपस्थित थे। 160 कैडेट और कर्मचारी। कार्यक्रम का समापन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा और योग्य विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। यह जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।