कोलकाता : गो एयर ने उड्डयन क्षेत्र में 14 साल पूरे कर लिये हैं। गत 4 नवम्बर को कम्पनी ने अपनी 14 वीं वर्षगाँठ मनायी। इस मौके पर 6 नवम्बर तक बुकिंग करवाने वालों को सभी 33 घरेलू और अन्तरर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए विशेष किराये की घोषणा की है। इसके तहत निर्धारित उड़ानों के किराये के अंतिम दो अंक 14 होंगे। 4 से 6 नवम्बर तक बुकिंग करवाने वालों को उनकी 13 नवम्बर से 31 दिसम्बर के बीच इस विशेष किराया योजना का लाभ मिलेगा। घरेलू उड़ानों के लिए यह किराया 1314 रुपये और अन्तरर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 6714 रुपये से आरम्भ होगा। गो एयर ने अपने विमान बेड़े में नया एयरक्राफ्ट ए320 निओ भी शामिल किया है। इसके साथ ही बेड़े में विमानों की संख्या 54 हो गयी है। कोलकाता से सिंगापुर का किराया 6714 रुपये होगा जबकि घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1314 रुपये से शुरू होगा। गो एयर के प्रबन्ध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कम्पनी किफायती दरों पर उत्कृष्ट परिसेवा प्रदान करने की दिशा में लगातार अग्रसर है।