14 साल की उद्यमी सिमरन ने डिजाइन की ट्रैवल किट

महिलाओं और बच्चों के लिए डिजाइन की
नयी दिल्ली : दिल्ली के श्रीराम स्कूल की छात्रा सिमरन सिंह ने जब यह देखा कि जब भी उनके पेरेंट्स लंबी यात्रा पर जाते हैं तो वे सेहत और सुरक्षा से जुड़े सामान की लंबी लिस्ट बना लेते हैं। इन सामानों को खरीदने के लिए उन्हें अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर कई दुकानों पर जाना पड़ता है। सिमरन ने अपने मात-पिता को इस परेशानी से बचाने के लिए फरवरी 2021 में ‘सेफ्टी नोमाडिक’ की स्थापना की। अपनी कंपनी के अंतर्गत सिमरन ने एक ऐसी ट्रैवल किट बनाई जिसमें सफर के दौरान काम करने वाली छोटी-छोटी कई चीजें हैं। सिमरन ने दो तरह की सेफ्टी किट बनाई। इनमें से एक किट बच्चों के लिए तो दूसरी महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है। उनकी हर किट में कुछ जरूरी दवाएं, फेस मास्क, टॉयलेट सीट कवर्स, पेपर सोप, कॉटन बॉल्स और एंटीसेप्टिक आदि हैं। सिमरन ने महिलाओं के लिए बनाई किट में सैनिटरी पैड्स, डिस्पोजेबल यूरिनेशन फनल, पेपर स्प्रे और सेफ्टी अलार्म भी रखा है। सिमरन ने ये महसूस किया कि सफर के दौरान बच्चे बोर होते हैं। उन्हें बोरियत से बचाने के लिए उसने अपनी किट में ओरिगेमी पेपर, स्केच पेन, चॉकलेट जैसी चीजें भी रखीं। इस किट को लॉन्च करने के 15 दिन के अंदर ही सिमरन ने 26 किट बेच दी। जल्दी ही वे बुजुर्गों और फैमिली के लिए भी किट डिजाइन करना चाहती हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।