बागपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को आज जनता को समर्पित किया। इस एक्सप्रेसवे का मुख्य मकसद दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निपटना है। इससे अब भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश के बिना बाहर – बाहर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इस मौके पर बुनियादी ढांचा विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मोदी ने कहा कि देश में 28,000 किलोमीटर राजमार्गों का जाल फैलाने पर तीन लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजमार्ग , रेलवे , हवाई यातायात और आई – वे (सूचना हाईवे) उनकी सरकार की प्राथमिकता है। मोदी ने कहा कि देश में राजमार्ग निर्माण की गति अब 27 किलोमीटर प्रतिदिन पर पहुंच गई है जो पिछली कांग्रेस सरकार में 12 किलोमीटर थी। जबकि पिछले साल करीब 10 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे की लंबाई 135 किलोमीटर है और इसे 500 दिन के भीतर तैयार किया गया है।