कोलकाता : हेरिटेज बिजनेस स्कूल, कोलकाता ने इंडक्शन तथा ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित कर सत्र आरम्भ कर दिया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि आईआईएम कलकत्ता के पूर्व निदेशक प्रो, शेखर चौधरी ने सम्बोधित किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने प्रबन्धन शिक्षा के तीन स्तम्भों, जानकारी, कौशल औऱ व्यवहार पर बात की जो एमबीए शिक्षा पर बात की।
उद्घाटन सत्र में हेरिटेज बिजनेस स्कूल, कोलकाता के चेयरमैन एच. पी. बुधिया ने प्रबन्धन शिक्षा के वृहत्तर रूप पर बात की जो कक्षाओं से आगे की बात करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को रोजगार प्रदाता बनने की सलाह भी दी।
निदेशक प्रो. के. के. चौधरी एमबीएक पाठ्यक्रम की जानकारी दी। चीफ मेन्टर प्रो. तथा बन्धन बैंक के चेयरमैन अनूप सिन्हा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूशंस के सीईओ पी. के अग्रवाल, टीचर इन चार्ज डॉ. बॉबी बसु समेत फैकल्टी और स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।