कोलकाता । टॉलीवुड में अब तक कई मशहूर हिट फिल्में देनेवाले पुरस्कार विजेता निर्देशक अशोक विश्वनाथन की आगामी नई फिल्म ‘हेमन्तेर अपरान्ह’ दर्शकों के बीच जल्द रिलीज होने की तैयारी में है। इस फिल्म के पोस्टर का अनावरण गौतम घोष ने किया। इस मौके पर प्रसिद्ध प्रशंसित फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक विश्वनाथन और अमित अग्रवाल के साथ हेमन्तेर अपरान्ह फिल्म के शानदार स्टार कास्ट भी यहां मौजूद थे। इस फिल्म में कोरोना काल के साथ यूक्रेन और मध्य पूर्वी देशों के बीच छिड़े युद्ध से चारो तरफ फैली महामारी के दौरान मानव जीवन में तनाव के साथ जिंदगी और मौत के बीच के दहशत से भरे माहौल को पेश करने की कोशिश की गई है। इस अवसर पर ‘हेमन्तेर अपरान्ह’ के निर्माता और निर्देशक अशोक विश्वनाथन ने कहा, कोलकाता और उसके आसपास शूट की गई यह फिल्म वर्तमान कोरोना काल के समय पर आधारित है। यह फिल्म उन समय के दौरान थिएटर की दुनिया के पीछे के दृश्यों और इसमें काम करनेवाले कलाकारों के संघर्षों की कथा बयां करती है। फिल्म के कहानीकार इस फिल्म में यह पता लगाने की कोशिश करते है कि, दर्शक फिल्मों में पर्दे के पीछे की घटनाओं के साथ अपने संबंधों को कैसे देखते हैं। हाल के दिनों में बड़े तादात में कुछ लोगों द्वारा किए जानेवाले आत्महत्या से जुड़ी चिंता और अवसाद भी इस फिल्म का एक प्रमुख विषय है। अंत में, मुझे खुशी है कि मैंने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता अमित अग्रवाल के साथ सहयोग किया है जो अपनी शैली और भाषा की परवाह किए बिना दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर लोगों की रुचि को भांप कर इसके अनुरूप सिनेमा बनाने के लिए काफी लोकप्रिय हैं।