हुगली के तट पर

आनन्द गुप्ता 

पिछली रात की याद लेकर
चाँद
अभी भी टँगा है आकाश में !

स्वर्णिम धूप में नहाया हुआ है हुगली नदी का जल
जहाँ झिलमिलाती है तुम्हारी कंचन छवि !

दूर कहीं से वीरेंद्र कृष्ण भद्र की आवाज़ में
ध्वनित हो रहे हैं महालया के गीत
लाल पाड़ की साड़ी पहनी महिलाएँ
‘उलू ‘ ध्वनि और शंखनाद से
कर रही हैं देवी की अराधना
“एशो हे देवी ! ”

ढाकी ने ढाक बजाया
और आनंद से भर उठी हैं चारों दिशाएँ
रात भर झर-झर कर ज़मीन पर बिछे
शिऊली फूल की मधुर गंध में
घुल- मिल गयी है तुम्हारी देह- गंध !

अगरबत्ती की सुंगध से
महक रहा है हुगली का यह घाट
पितरों का तर्पण कर रहे हैं लोग
मैदानों में उत्सव मना रहे हैं
कास के लहलहाते फूल
जैसे निरुद्देश्य भागे जा रहे हों सफ़ेद घोड़े !

किनारे का बालू तुम्हारी पीठ है
जहाँ पर मैं रचता हूँ प्रेम का महाकाव्य
हुगली के छोटे टापू तुम्हारा वक्ष
जहाँ मेरे सपने पलते हैं !

नदी पर तैरता है आकाश
जिस पर मैं इंद्रधनुष रचता हूँ !

अभी-अभी
कोई नौका चला आया है धीरे से
माँझी ने गाया है कोई करुण गीत
कोई टीस
मन की उभर आई है अचानक !

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।