हिन्दी विश्वविद्यालय कोलकाता केंद्र में प्रवेश परीक्षा 29-30 जून को

कोलकाता :  महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में नए सत्र के लिए विभिन्न विषयों में एम.फिल., पी-एच.डी. तथा बी-एड, एम.एड. में प्रवेश के लिए सॉल्ट लेक, सेक्टर- तीन स्थित केंद्र भवन ऐकतान परिसर में 29-30 जून को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके अतिरिक्त वर्धा, इलाहाबाद एवं दिल्ली में भी इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोलकाता केंद्र में हिंदी साहित्य, जनसंचार, मानवविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, समाज कार्य, बौद्ध अध्ययन, दलित एवं जनजाति अध्ययन, गांधी एवं शांति अध्ययन, फिल्म एवं नाटक, अनुवाद प्रौद्योगिकी तथा बी.एड.-एम.एड. के लिए यह परीक्षा दोनों दिन दो-दो सत्रों में सम्पन्न होगी। कोलकाता केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि कुल मिलाकर एक सौ तेरह विद्यार्थी इस लिखित प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल के निर्देशन-मार्गदर्शन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है। दोनों दिन पूरी परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। डॉ सुनील ने बताया कि कोलकाता केंद्र में चलने वाले पाठ्यक्रम एमए हिंदी साहित्य एवं अनुवाद में डिप्लोमा के लिए जुलाई प्रथम सप्ताह में प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।