कोलकाता : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के साल्ट लेक, सेक्टर-तीन, ईज़ेडसीसी-ऐकतान परिसर में स्थित क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता में एमए हिंदी साहित्य के नए सत्र की ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू हो गयी हैं। केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते से ये कक्षाएँ मुख्यालय वर्धा से ही संचालित हो रही थीं। अब कोलकाता केंद्र ने अलग से इसका संचालन शुरू कर दिया है। इस बार मुख्यालय वर्धा से सहायक प्रोफेसर डॉ. हरप्रीत कौर भी नयी अध्यापिका के रूप में केंद्र से जुड़ गई हैं। डॉ हरप्रीत कौर हिंदी और पंजाबी की जानी-मानी कवयित्री-लेखिका एवं अनुवादक हैं। आपकी हिंदी एवं पंजाबी में एक-एक काव्य संग्रह, एक अनुदित काव्य संग्रह एवं अनुवाद पर आलोचनात्मक पुस्तक छपी हुई है। आपको साहित्य अकादमी, नयी दिल्ली एवं भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता का युवा पुरस्कार मिल चुका है। डॉ सुनील ने बताया कि केंद्र के विद्यार्थियों के अकादमिक संवर्द्धन के लिए कोरोना काल में भी हम ऑनलाइन संगोष्ठियाँ और दूसरे आयोजन करते रहेंगे।