कोलकाता : कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र एवं पश्चिम बंगाल सरकार के दिशानिर्देशों के आलोक में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा का क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता कार्यालय 30 जून तक बंद रहेगा। केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि इस आशय का कार्यालय आदेश कुलपति के अनुमोदन से विश्वविद्यालय कुलसचिव ने केंद्र को जारी किया है। इस बीच औपचारिक रूप से ग्रीष्मावकाश के चलते ऑनलाइन कक्षाएँ अभी स्थगित हैं। फिर भी विद्यार्थियों के अकादमिक संवर्द्धन के लिए केंद्र के अध्यापक ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रिया भी शीघ्र आरंभ होने वाली है।