हिंदी अकादमी की ओर से हिंदी दिवस समारोह

रिसड़ा । पश्चिम बंग हिंदी अकादमी की ओर से प्रेसीडेंसी विभाग के अन्तर्गत रिसड़ा अंचल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर काव्य आवृत्ति, हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, समूह बहस, चित्रांकन एवं लोकगीत का आयोजन किया गया। पिछले दो वर्षों से  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं हिंदी अकादमी के अध्यक्ष श्री विवेक गुप्ता के प्रयासों से हिंदी भाषी बहुल क्षेत्रों में हिंदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन कल्याणी विश्वविद्यालय की प्रो. विभा कुमारी, डॉ इतु सिंह,रिसड़ा के पौरपिता विजय सागर मिश्रा, सूचना एवं संस्कृति अधिकारी अन्वेषा गांगुली ने किया  मिश्रा ने कहा कि हिंदी दिवस का यह आयोजन हिंदी भाषियों के सांस्कृतिक एवं रचनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करने का माध्यम है। चित्रांकन का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: अलीना परवीन, आशा साव, मनीष पासवान को मिला। डॉ इबरार खान, मधु सिंह और कार्तिक बासफोर निर्णायक की भूमिका में थे। काव्य आवृत्ति वर्ग अ में प्रथम आदित्य कु. पासवान, द्वितीय अंजली सेठी, तृतीय अनुप्रिया सिंह ,चतुर्थ तनु साव, पंचम मनीषा शुक्ला, छठां गायत्री पांडे एवं वर्ग क में प्रथम राधा कुमारी ठाकुर, द्वितीय सृष्टि मिश्रा, तृतीय सोनिया चौधरी, चतुर्थ आशुतोष राऊत, पंचम संजना जायसवाल, छठां चंदन भगत को मिला। समूह बहस में प्रथम स्थान प्रभाकर कुमार साव और द्वितीय स्थान आशुतोष कुमार राउत को मिला। हिंदी ज्ञान में प्रथम स्नेहा महतो एवं नेहा साव तथा द्वितीय आशुतोष राऊत एवं आदित्य तिवारी को मिला। नाटक में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः विद्यासागर कॉलेज फ़ॉर वोमेन्स, ऋषि बंकिम चंद्र सांध्य कॉलेज एवं इंसानियत नाट्य दल को मिला। इस पूरे आयोजन में रंगकर्मी प्लाबन बसु, मनोज झा, उत्तम ठाकुर, रूपेश यादव, लिली शाह, मनीषा गुप्ता, विकास कुमार, प्रमोद चौहान, रमाशंकर सिंगल, प्रकाश त्रिपाठी, राजेश पांडे, योगेश साव,असित पांडे, डॉ मंटू कुमार ,अमरजीत पंडित बतौर निर्णायक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय जायसवाल एवं सूर्यदेव राय ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।