दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला ने गुरुवार (8 अगस्त) को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब वे सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इस बात की घोषणा उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए की। 31 मार्च 1983 को जन्म अमला ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में 349 मैच (तीनों फॉर्मेट) खेले और कुल 18,672 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 55 शतक और 88 अर्द्धशतक भी जमाए। अमला जून 2014 से जनवरी 2016 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान भी रहे। अचानक उनके संन्यास ले लेने की वजह से दुनियाभर के उनके फैन्स को झटका लगा और उन्होंने इसे क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया। फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमला को महान बल्लेबाज बताया और आगे के जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। अमला ने अपने वनडे कॅरियर में 181 मैचों में 49.46 के औसत से 8113 रन बनाए। फिलहाल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में वे दुनिया में पांचवें नंबर पर थे। एक तरफ विराट वनडे में सचिन के रिकॉर्ड तोड़ रहे थे और दूसरी तरफ अमला, विराट के रिकॉर्ड तोड़ रहे थे। इस अफ्रीकी बल्लेबाज के नाम वनडे में सबसे तेज 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार, 6 हजार, 7 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है। अमला दुनिया के उन 5 खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 25 या उससे ज्यादा शतक जमाए हैं। 36 साल के अमला ने साल 2004 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू और साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। अमला ने 124 टेस्ट में 9282 रन, 181 वनडे में 8113 रन और 44 टी20 में 1277 रन बनाए। टेस्ट में उनका बेस्ट 311* था जबकि वनडे में सबसे बड़ी पारी 159 रन थी। वे द. अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं। हाशिम अमला के नाम पर दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड भी है। अक्टूबर 2017 में उन्होंने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ हुए वनडे में 282* रन जोड़े थे।