कोलकाता : कोविड -19 के कारण किये गये लॉकडाउन के कारण दुकानें तथा कारखाने बंद रहने के कारण अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा आत्मनिर्भर भारत के अभियान को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी को प्रोत्साहित करने की बात की। पीएम के ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भरता के सन्देश को आगे ले जाते हुए कामधेनु पेंट्स ने ‘बी इंडियन, बई इंडियन’ यानी ‘स्वदेशी बनें, स्वदेशी खरीदें’ अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान हर भारतीय को भारत में निर्मित उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह लोगों को उनकी खरीददारी के पहले ‘मेड इन इंडिया’ टैग देखने के लिए भी प्रेरित करेगा। कम्पनी का मानना है कि यह सीधा सिद्धांत मानने और अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा किया जा सकेगा और भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा। कामधेनु इसके पहले सोशल मीडिया पर गत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में अभियान चला चुका है। कोरोना से लड़ने के लिए – ‘इंडिया मिल कर फाइट करो ना : टूगेदर वी कैन डिफिट कोरोना ‘ के नाम से कोरोना को लेकर जागरुकतामूलक अभियान शुरू कर चुका है। कामधेनु पेंट्स के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘कोरोना महामारी के खिलाफ जंग सरकार और नागरिकों का साझा युद्ध है। हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए और एक दूसरे का ख्याल भी रखना चाहिए। अतएव नागरिकों से हमारी अपील है कि वे स्थानीय सेवाओं और वस्तुओं का इस्तेमाल करें।’