कोलकाता । 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ” ब्लैक कर्टेन थिएटर ” ने रवीन्द्र सदन, अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स के पास एक नुक्कड़ नाटक का अयोजन किय़ा। इस नुक्कड़ नाटक के जरिये किसानो के साथ हो रहे अन्याय और उनकी समस्याओं पर प्रकाश डाल दर्शको से प्रश्न करते हुए उन्हें ये बताया की आज़ादी के इतने वर्ष के बाद भी हम अब तक समाज के बंधनो मे किस तरह बन्धे हुए हैं जो हमें मानसिक रुप से आज़ाद नहीं होने देती। हमारे सोच को एक घेरे मे बाँधी रखती हैं, और उसे विकसित होने से रोकती है l स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अव्सर पर “ब्लैक कर्टेन थिएटर” का पहला नुक्कड़ नाटक बहुत ही सहजता से एकत्रित दर्शको पर छाप छोड़ी।