कोलकाता । 21 फरवरी 2023 के ऐतिहासिक दिन को स्कॉटिश चर्च कॉलेज के बांग्ला विभाग की ओर से भाषा दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के सेमिनार हाल में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ काले -सफेद वस्त्रों में सुसज्जित विद्यार्थियों के “आमार भाइएर रक्ते रागानो २१ए फरवरी” गीत के साथ हुआ । समारोह में महाविद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के अध्यापक समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। नृत्य – संगीत, आवृत्ति एवं एकल अभिनय से सजे इस कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर बांग्ला विभाग के दो विद्यार्थियों ( तीर्थंकर मालाकार एवं अभ्रजित भट्टाचार्य) द्वारा निर्मित वृत्त चित्र दिखाया गया। अनुष्का चौधरी एवं देवांजना भट्टाचार्य के अद्भुत नृत्य और गायन ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों ने भाषा शहीद मीनार की एक खूबसूरत अनुकृति बनाई थी जिसे इस अवसर पर प्रदर्शित किया गया। उपस्थित अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने उस अनुकृति पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा ज्ञापित की। महाविद्यालय की अध्यक्षा डॉ मधुमंजरी मंडल एवं उपाध्यक्ष डॉ. सुप्रतिम दास ने कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखा और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। समारोह के अंत में बांग्ला विभाग के तमाम विद्यार्थियो ने हाथों में पोस्टर लेकर, गीत गाते हुए महाविद्यालय के चारों ओर पदयात्रा की।
चैताली ब्रह्म
प्राध्यापिका, बांग्ला विभाग
स्कॉटिश चर्च कॉलेज
कोलकाता