कोलकाता । सोलेस ग्रुप ऑफ कंपनीज ने स्कूलों में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरुकता लाने के लिए अभियान आरम्भ किया है। अभियान में आठवीं और नौवीं कक्षा की छात्राओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। यह पहल स्कूली छात्राओं को उनके मासिक धर्म को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए उपलब्ध मार्गदर्शन, सुविधाओं और सामग्रियों की महत्वपूर्ण कमी की समस्या का समाधान देगी। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान स्कूली लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उचित एमएचएम शिक्षा की कमी से जुड़े संभावित जोखिमों और परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। एमएचएम पर सटीक और पर्याप्त जानकारी और अभ्यास की सुविधा के क्षेत्र में कई लड़कियां अशिक्षित रह जाती हैं।
सोलेस ग्रुप ऑफ कंपनीज के संचालन प्रमुख संजीब कुंडू ने इस अभियान की असली महत्व को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस परियोजना के लिए हमारा मुख्य लक्ष्य और आदर्श वाक्य केवल मुफ्त सैनिटरी नैपकिन के वितरण से परे है। हम लड़कियों को शैली से सैनेटरी नैपकिन का उपयोग करने के रूप में शिक्षा देने और प्रोत्साहित करने का इरादा रखते हैं। इसे प्राप्त करने के लिए, हम उन्हें विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल करेंगे। इस अवसर पर बंगाल के पैडमैन के नाम से चर्चित शोभन मुखर्जी, प्रकृति चक्रवर्ती, “द फिटनेस वंडर”, क्षेत्रीय विजेता योग ओलंपियाड 2023, संगीतकार एवं कलकत्ता क्वायर के संस्थापक सदस्य कल्याण सेन बारात के अतिरिक्त 57 नम्बर वार्ड के पार्षद जीवन साहा, टाकी हाउस बॉय्स के प्रशासक 28 नम्बर वार्ड के पार्षद अयन चक्रवर्ती उपस्थित थे ।