भारत के वीर जवाब दिन-रात सीमाओं पर तैनात रहकर देश की सेवा करते हैं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहती कि वो अपनी जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं। बल्कि, हर जवान केवल एक ही संकल्प के साथ अपना सबकुछ मातृभूमि की सेवा में न्यौछावर कर देता है कि लोग सुरक्षित रहें। लेकिन, कई बार वीर जवान दुश्मन के हमले में शहीद हो जाते हैं। ऐसा ही हुआ साल 2019 में। इस साल पुलवामा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। उन्हीं में एक थे शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल। शहीद मेजर की पत्नी निकिता भारतीय सेना में शामिल हुईं। पुलवामा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी बताया जाता है कि हमले से ठीक नौ महीने पहले शहीद विभूति और नितिका की शादी हुई थी। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। जब उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा था तो उस वक्त भी नितिका की तस्वीर वायरल हुई थी। वहीं, अब जब उनके कंधों पर स्टार लगे तो भी उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग ये भी कह रहे हैं कि उनके लिए यह सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है। बता दें कि पति से प्रेरणा लेते हुए नितिका कौल ने मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी और सेना में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी। वहीं, जब वह सेना में शामिल हुईं तो सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यूजर्स अपने-अपने अंदाज में उन्हें बधाई दे रहे हैं। कोई उनकी तस्वीर शेयर कर रहा है, तो किसी का कहना है कि यह देश के लिए गर्व का पल है।