गैलरी गोल्ड में आयोजित हुई स्ट्रोक्स एंड स्ट्राइक्स प्रदर्शनी
कोलकाता । उभरते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने सातवीं स्ट्रोक्स एंड स्ट्राइक्स प्रदर्शनी को सहायता दी। गैलरी गोल्ड में यह प्रदर्शनी 17 से 19 नवम्बर तक चली। गैलरी गोल्ड की संरक्षक जोइता सेन ने कहा कि यह प्रदर्शनी उभरते कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए है और इस बार प्रदर्शनी में 26 कलाकारों, मूर्तियों और प्रिंट निर्माताओं ने भाग लिया । गैलरी गोल्ड न केवल पारंपरिक और सार्थक कलाकारों के लिए एक मंच है, बल्कि यह शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तित्वों/कलाकारों के लिए भी एक जगह है । गैलरी गोल्ड की संरक्षक शुभंकर सेन ने कहा कि गैलरी गोल्ड सभी कला प्रेमियों के लिए कला का एक स्थान है, और ये कार्यक्रम दर्शकों, समान विचारधारा वाले विचारकों और गैलरी के बीच एक इंटरफ़ेस के रूप में कार्य करते हैं।