सेंसेक्स की शीर्ष दस में से पांच कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण 26,157 करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष दस में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 26,157.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण भी बीते सप्ताह बढ़ा। वहीं दूसरी ओर आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत में कोई बदलाव नहीं हुआ। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 12,111.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,93,022.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,431.31 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,048.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, वहीं मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 3,888.27 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,19,476.27 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 978.28 करोड़ रुपये बढ़कर 2,29,008.87 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 747.39 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,29,869.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,244.29 करोड़ रुपये घटकर 3,39,456.93 करोड़ रुपये और एसबीआई का 2,186.52 करोड़ रुपये घटकर 2,52,565.83 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 927.42 करोड़ रुपये घटकर 3,12,042.60 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 262.1 करोड़ रुपये घटकर 2,88,947.62 करोड़ रुपये पर आ गया।
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 7,16,630.43 करोड़ रुपये पर कायम रहा। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा। बीते सप्ताह दिवाली के उपलक्ष्य में दो दिन बाजार बंद रहे।

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 146.9 अंक चढ़कर 35,158.55 अंक पर पहुंच गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।