सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज में छात्र संगोष्ठी का आयोजन

कोलकाता । सेंट पॉल्स कैथेड्रल मिशन कॉलेज में ‘हिंदी कहानी : मूल्यांकन के आयाम’ विषयक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के टीचर-इन-चार्ज डॉ. सुदिप्तो मिड्डे ने कहा, कहानी जीवन के अनुभव को संचित रखती है। वाइस प्रिंसिपल प्रो. विनायक भट्टाचार्य ने बंगला एवं हिंदी की कहानियों का तुलनात्मक दृष्टि से विवेचना करते हुए कहा कि कहानी जीवन मूल्य को समाज में प्रतिष्ठित करती है। आईक्यूएसी कोर्डिनेटर डॉ. जया मुखर्जी ने हिंदी विभाग को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह विषय विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। अपने स्वागत भाषण में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश पाण्डेय ने कहा कि कहानी की परंपरा किस्सागोई शैली का ही विकसित रूप है। साथ ही, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जीवन में इसके महत्त्व को निरूपित किया। इस संगोष्ठी में लगभग 20 विद्यार्थियों ने  चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’, प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, सुदर्शन, जैनेन्द्र कुमार, फणीश्वरनाथ रेणु, निर्मल वर्मा, अमरकांत, कृष्णा सोबती, ज्ञानरंजन आदि कहानीकारों के विभिन्न कहानियों पर अपने सारगर्भित एवं प्रासंगिक विचार रखे।  कार्यक्रम का  सञ्चालन किया षष्ठम् और द्वितीय सत्र के विद्यार्थी विवेक तिवारी और सुमन गोंड ने तथा  प्रो. आरती यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. परमजीत कुमार पंडित, करन सिंह (राजभाषा अधिकारी), सिंटू प्रसाद, निकिता शर्मा, अमरनाथ राय, मानसी गुप्ता, अंशु महतो, संयुक्ता दत्ता, पायल वाल्मीकि, रौशनी सिंह, खुशबू साव, राहुल सिंह, सचिन शर्मा, लवली रॉय, मंगल रजक, सीता, प्रीति, नीतू, सूरज, प्रिंस, सुधीर आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र नायक, गंगा लोध आदि की अहम भूमिका रही।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।