सुशीला बिड़ला में स्नेह भरा ‘समायन’

कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की स्नेह कमेटी द्वारा स्कूल में हाल ही में ‘समायन’ कार्यक्रम गत 7 तथा 10 दिसम्बर को आयोजित किया गया। विशेष जरूरतमंद बच्चों की सहायता को ध्यान में रखकर आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेरेब्रल पॉल्सी (आईआईसीपी) की सचिव डॉ. रीना सेन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। पहले दिन अकादमिक बूथ, टेक्नो स्किल, टी शर्ट पेंटिंग, चित्रांकन, क्ले मॉडलिंग के अतिरिक्त हिन्दी, बांग्ला, अंग्रेजी में काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इसके बाद 10 दिसम्बर को विद्या मंदिर सभागार में कई अन्य़ प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं जिनमें ड्रेस टू इम्प्रेस, स्टेप अप तथा माइम जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। इस मौके पर स्पेशल ओलम्पिक्स में लॉस एंजेलिस में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में भारत के स्वर्ण पदक विजेता रणवीर सिंह सैनी उपस्थित थे। समायन’ में 15 स्कूलों ने भाग लिया। बेहला बोधायन को ओवर ऑल विनर की ट्रॉफी मिली। सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की स्नेह कमेटी की सदस्याओं को सम्मानित किया गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।