सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह

कोलकाता : सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में हाल ही में 75वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल कोइली दे ने इस अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस सप्ताहव्यापी उत्सव में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने विशेष रूप से आयोजित असेम्बली में भाग लिया। नर्सरी तथा किंडरगार्टेन कक्षाओं में थीम थी ‘आई लव माई कंट्री – इंडिया’ और इसमें अकादमिक तथा कोकरिकुलर गतिविधियाँ शामिल थीं। नर्सरी की छात्राओं ने स्वतन्त्रता सेनानियों का वेश धारण किया। आर्ट एवं क्राफ्ट की कक्षा में छात्राओं ने राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ वनस्पति रंग यानी वेजीटेबल प्रिंटिंग तकनीक की सहायता से तिरंगा फूलदान व पात्र बनाये। नन्ही छात्राओं ने देशभक्ति गीत ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’ भी गाया। किंडरगार्टेन की छात्राओं ऑरगेमी कला का उपयोग करते हुए फूल बनाए जिसके माध्यम से तिरंगे का अर्थ समझाया गया। छात्राओं ने इन्ट्रैक्टिव व्हाइटबोर्ड पर स्वतन्त्रता दिवस कार्ड बनाया। बच्चों को लाल किले की वर्चुअल सैर कराई गयी। पहली कक्षा की छात्राओं ने कविता और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तो दूसरी कक्षा की छात्राओं ने भारत की संस्कृति तथा आधुनिक समय में लड़कियों की आजादी पर बात की। चौथी कक्षा की असेम्बली में भारतीय स्वतन्त्रता दिवस संघर्ष की गाथा पर बात रखी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पाँचवीं कक्षा की छात्राओं ने विभिन्न स्वाधीनता सेनानियों पर पावर प्रेजेन्टेशन दिया। इस अवसर पर एक वीडियो भी जारी किया गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।