सुचेता कृपलानी को दी गई श्रद्धांजलि 

कोलकाता ।  भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ने 78वें स्वाधीनता दिवस पर देश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण किया कॉलेज के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत दानी ,डायरेक्टर जनरल डॉक्टर सुमन मुखर्जी, उपाध्यक्ष मीराज डी शाह, रेक्टर और डीन प्रोफेसर दिलीप शाह, रेणुका भट्ट, नलिनी पारेख,उमेश ठक्कर, बुलबुल भाई, जीतू भाई शाह,सोहिला भाटिया, डॉ पिंकी साहा सरदार आदि गणमान्य पदाधिकारियों ने।इस अवसर पर भवानीपुर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘एमपावरिंग फ्यूचर लीडर्स’ पुस्तक का लोकार्पण डॉ सुमन मुखर्जी और मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने किया । खेल के विभिन्न खिलाड़ियों को और एनसीसी कैडेट्स के साथ किक बॉक्सिंग चैंपियन्स को ट्राफी प्रदान की गई जिसमें शिक्षक ,शिक्षिकाओं और विद्यार्थी शामिल रहे। प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्न किए। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को नाश्ते के डिब्बे दिए गए। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य,गीत और सुचेता कृपलानी की नाट्य प्रस्तुति दी गई।

……………

 

बीईएससी की एनएसएस इकाई ने मनाया रक्षाबंधन
कोलकाता । बीईएससी (भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज) की एनएसएस इकाई ने 19.08.2024 को रासबिहारी फुटपाथ और फोरम मॉल के पास अपने भाइयों और बहनों को राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित बच्चों के बीच खुशी और उत्सव फैलाना था, जिन्हें अक्सर समारोहों के दौरान नजरअंदाज कर दिया जाता है। बच्चे नई राखियाँ, मिठाइयाँ, चॉकलेट और जूस पाकर रोमांचित थे और स्वयंसेवक उनके चेहरों पर मुस्कान देखकर खुश थे। डॉ वसुंधरा मिश्र ने बताया कि भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज की एन एस एस टीम निरंतर सामाजिक कार्यौं में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।