रायबरेली : यूपी के रायबरेली जिले में सीआरपीएफ के जवान एक शहीद की बहन की शादी में भाई की भूमिका नें नजर आए। दरअसल, सीआरपीएफ के शहीद जवान की बहन की शादी हो रही थी। तभी कुछ जवान मंडप में पहुंच गए और भाई का फर्ज निभाया। जवानों ने शहीद की बहन को विदा भी किया। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। ये शादी थी शहीद कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की। भाई का फर्ज निभाते सीआरपीएफ जवानों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। सीआरपीएफ ने जवानों के इस काम की तारीफ की है। सीआरपीएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शादी की तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। ट्वीट में लिखा है कि सीआरपीएफ जवान बड़े भाई की तरह शहीद कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में पहुंचे। गौरतलब है कि कांस्टेबलशैलेंद्र प्रताप सिंह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ जवानों पर ये हमला 5 अक्टूबर को हुआ था। कैप्टन शैलेंद्र प्रताप सिंह 110 बटालियन के जवान थे।