कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर एवं सम्प्रति वेस्ट बंगाल युनिवर्सिटी आफ टीचर्स ट्रेनिंग, एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन की कुलपति प्रोफेसर सोमा बंद्योपाध्याय को टोरंटो, कनाडा से अति शीघ्र प्रकाशित होने वाली “पुस्तक भारती ” संस्थान की त्रैमासिक अंतराष्ट्रीय शोध-पत्रिका ‘ रिसर्च-ई-जर्नल ‘ एवं साहित्यिक पत्रिका ‘ साहित्य सौरभ ‘ के सम्पादक मंडल में स्थान प्रदान किया गया है । सुविख्यात साहित्यसेवी डॉ रत्नाकर नराले जो पुस्तक भारती संस्था के सी.ई.ओ हैं, ने बताया कि टोरंटो, कनाडा की पुस्तक भारती संस्था कनाडा के ISBN से www.amazon.com द्वारा विश्वस्तर पर प्रकाशन- वितरण की उत्तम सेवा प्रदान करती है ।संस्था के सचिव डॉ राकेश दुबे ने बताया कि ‘ पुस्तक भारती ‘ कनाडा की नामचीन संस्था है, जो उच्च स्तरीय प्रकाशन एवं अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जानी जाती है ।पत्रिका का प्रथम अंक भारतीय साहित्य एवं संस्कृति पर केन्द्रित होगा ।