कोलकाता : आनन्दिता सर्वाधिकारी द्वारा निर्देशित सामाजिक थ्रिलर ‘एवरी 68 मिनट्स ‘ का प्रदर्शन किया गया। फिल्म की परिकल्पना लाल भाटिया तथा इमरान जाकी की है और इसका निर्माण आदिल हुसैन के सहयोग से डेविड एंड गोलिथ फिल्म्स ने किया है। फिल्म में ऋचा शर्मा, आदिल हुसैन और टोटा रायचौधरी ने काम किया है। यह फिल्म भारतीय विवाह और उससे जुड़ी कुरीतियों के अन्धकारमय पक्ष को दिखाती है। फिल्म में दहेज और घरेलू हिंसा की समस्या को दिखाया गया है। संगीत विक्रम घोष का है और फिल्म छायांकन मानस गांगुली का है। सम्पादन अर्घ्यकमल मित्र ने किया है। फिल्म में भारत कौल, अरुप रतन राय, लावणी सरकार, चन्दन सेन और टिटास दत्ता ने भी काम किया है। फिल्म की स्क्रिनिंग महानगर के एक होटल में की गयी। फिल्म का उद्घाटन सिक्किम ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल 2020 में किया गया था। फिल्म के निर्माता लाल भाटिया और इमरान जाकी ने कहा कि फिल्मों के अतिरिक्त यह प्रोडक्शन हाउस वेब सीरिज भी बनायेगा। फिल्म की अभिनेत्री ऋचा शर्मा ने घरेलू हिंसा के प्रति जागरुक होने पर जोर दिया।