कभी खिलौने और हाई हील शूज खरीदने के लिए की थी शुरुआत
सात साल की लिजा स्कॉट ने एक साल पहले अपनी मां की बेकरी के बाहर लेमोनेड बेचने की शुरुआत की थी। वह लेमोनेड बेचकर जमा किए पैसों से अपने लिए कुछ खिलौने और सीक्विन वाली हाई हील शूज खरीदना चाहती थी। ये छोटी सी बच्ची एक महीने पहले तक भी लेमोनेड बेच कर पैसे जमा कर रही थी। लेकिन इस बार लिजा के पैसे जमा करने की वजह कुछ और थी। उसे खिलौने और शूज नहीं बल्कि अपनी ब्रेन सर्जरी के लिए फंड इकट्ठा करना था। उसकी मां एलिजाबेथ स्कॉट ने बताया कि लिजा ने बहुत कम उम्र से अपने आसपास लोगों को छोटे-छोटे काम करके पैसे कमाते हुए देखा है। लिजा की दो सर्जरी हुई। हालांकि एलिजाबेथ नहीं चाहती कि लिजा इतनी कम उम्र में पैसे कमाए। उसने लिजा को लेमोनेड बेचने के लिए मना भी किया क्योंकि वह उसकी सर्जरी के लिए भी खुद पैसे जमा करना चाहती थी। लेकिन छोटी सी लिजा ने मां को परेशान करने के बजाय ये काम खुद करना पसंद किया। लिजा की मां एक सिंगर मदर हैं। वह खुद एक बेकरी के माध्यम से अपने बच्चों की परवरिश और घर का खर्च चलाती हैं। अपने छोटे से लेमोनेड स्टैंड से लिजा ने 8 करोड़ 74 लाख रुपए जमा किए। एलिजाबेथ ने बताया कि 30 जनवरी से पहले लिजा को ब्रेन से रिलेटेड कोई तकलीफ नहीं थी। वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी।
(साभार – दैनिक भास्कर)