कोलकाता । साइबर सुरक्षा को लेकर सजग होना आवश्यक है। हाल ही में इसे लेकर एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें बिड़ला हाई स्कूल एवं सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली । 500 विद्यार्थियों के सामने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने विद्यार्थियों को इस विषय के बारे में बताया। हैकरशाला एवं कोड स्नैग के संस्थापक निदेशक डॉ. रक्षित टंडन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सलाहकार एव हरियाणा पुलिस के सीआईडी विभाग के सलाहकार हैं। वे इंडिया अगेंस्ट चाइल्ड अब्यूज के चेयरमैन हैं और यूनिसेफ की चाइल्ड ऑनलाइन प्रोटेक्शन इन इंडिया रिपोर्ट में भी योगदान दिया है । उन्होने इंटरनेट को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने और साइबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीके समझाएं जिससे बच्चों के साथ अभिभावको को भी मदद मिली।