साइबर अपराध पर लगाम के लिए संयुक्त राष्ट्र ने पारित किया नयी अंतरराष्ट्रीय संधि का प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साइबर अपराध से लड़ने के लिए एक नयी अंतरराष्ट्रीय संधि का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने हेतु एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया।
रूस द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को 193 सदस्यीय महासभा ने पारित किया। प्रस्ताव के पक्ष में 79 और विपक्ष में 60 मत पड़े जबकि 33 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया। पारित किए गए प्रस्ताव के आधार पर एक विशेषज्ञ समिति बनाई जाएगी, जिसमें विश्व के सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
समिति का लक्ष्य सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीकों का प्रयोग आपराधिक उद्देश्य के लिए न होने देने के लिए एक व्यापक अंतरराष्ट्रीय सहमति का निर्माण करना है। प्रस्ताव में कहा गया है कि समिति अगस्त 2020 में बैठक कर आगे की कार्यवाही के प्रारूप के लिए सहमति बनाने पर चर्चा करेगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।