सर्दियों में फैशन रहे मस्त

सर्दियों में खुद को ठंड से बचाना और उसके साथ स्टाइल बनाये रखना करना आसान नहीं होता। लेकिन अगर आप कुछ आसान से फैशन हैक्स अपनाएं तो आप ठंड से भी बची रहेंगी और स्टाइलिश भी दिखेंगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ विटर फैशन हैक्स के बारे में-
भारी-भरकम जैकेट्स पहनने से भले ही आपकी ठंड बच जाए, लेकिन देखने में ये बहुत अनकूल नजर आते हैं। ऐसे में खुद को ठंड से सुरक्षित रखते हुए फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो लेयरिंग का सहारा लें। हल्के और पतले स्वेटर के साथ फैशनेबल टॉप काफी अच्छे दिखेंगे। इसके अलावा आप फुल स्लीव वाली टीशर्ट्स के ऊपर एक स्वेट-शर्ट पहन सकती हैं और इसके ऊपर लंबे स्वेटर्स पहनकर एक अलग लुक में नजर आ सकती हैं।


अगर डेनिम जैकेट की बात करें तो ये लॉन्‍ग, शॉर्ट, हॉफ स्‍लीव्‍स, लॉन्‍ग स्‍लीव्‍स, कोल्‍ड शोल्‍डर और कई तरह की आती हैं। आप इन्हें अपनी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरह से पेयर कर सकती हैं।
विंटर फैशन के लिहाज से स्टोल काफी महत्वपूर्ण है। फ्लॉवर प्रिंट, डॉटेड प्रिंट और अलग-अलग तरह के कलर कॉम्बिनेशन वाले स्टोल्स आप पर काफी फबेंगे। इन्हें आप एथनिक और कंटेंपरेरी तरह की ड्रेसेस के साथ कंबाइन कर सकती हैं। स्टोल्स को आप जीन्स के साथ पहनते हुए गले में अलग-अलग तरीके से रैप कर सकती हैं। आप चाहें तो न्यूज पेपर प्रिंट वाले स्टोल्स कैरी कर सकती हैं, ये काफी डिफरेंट लुक देते हैं।


सर्दियों में किसी स्पेशल फंक्शन में अगर कोट या शरीर को पूरी तरह से ढंक लेने वाले जैकेट्स पहन लें, तो ड्रेसेस पूरी तरह से छिप जाती है। इसकी जगह आप वुलन पार्टी वियर कुर्ती पहनें तो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।
वेलवेट ड्रेसेस अब सिर्फ रोमांटिक और शाम को गोथिक शैली की पार्टी में पहने जाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस तरह के ड्रेसेस पहनने पर आप काफी जीवंत दिखती हैं। इन ड्रेसेस को दिन में भी पहना जा सकता है। वेल्वेट ट्राउजर, बूट, ब्लेजर में शाम की पार्टी में आप अलग दिखेंगी।हाई वेस्ट पैंट्स पहन रही हैं तो उसके साथ सही तरह के टॉप का चयन करें। हाई-वेस्ट पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप, ब्लेजर और श्रग्स खूब जंचते हैं। क्रॉप टॉप के साथ हाई हील्स पहनें का लुक काफी अच्छा लगता है।
हाई वेस्ट बॉटम पहनते हुए आप फुटवियर के कई अंदाज आजमा सकती हैं। इसके साथ स्टीलेटोज और न्यूड पम्प्स सबसे अच्छे अट्रैक्टिव लगते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।