कोलकाता : केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में केन्द्रीय विद्यालयों के लिए 31वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की। यह समारोह जी.एम.सी. बालयोगी संसद के पुस्तकालय भवन सभागार में आयोजित किया गया था जहाँ संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विजेता विद्यालयों, प्रभारी शिक्षकों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर के.वी.एन.डी.ए. खडकवसला, पुणे (मुम्बई क्षेत्र) 87.33 प्रतिशत अंक पाकर विजेता बना। 85.67 प्रतिशत अंक पाकर के.वी. फोर्ट विलियम, राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय तथा पूर्वी क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहा। के.वी.एन.डी.ए. खडकवसला ने इस अवसर पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी। पूर्वी क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहने वाली के.वी. फोर्ट विलियम के शिक्षक प्रभारी अमिताभ वर्मा, सुष्मिता राय के अतिरिक्त प्रतिभागी अद्रिजा दास, स्नेहा रानी गड़ाई, मानवेन्द्र जेम्स सिंह, पृथा बेरा, आयुष पटनायक, अदिति कुमारी, आराधना मेहता, और सोहम मुखर्जी को सम्मानित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कमिश्नर सन्तोष कुमार मल्ल समेत मंत्रालय के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने लोकसभा, राज्यसभा और सेन्ट्रल हॉल भी देखा। यह जानकारी मेजर डॉ. बी. बी. सिंह ने दी।