सबसे बड़े दानवीरों में जेरोधा वाले निखिल कामत का नाम

34 की उम्र में ही बन गए थे अरबपति, अब दान कर रहे अपनी कमाई
नयी दिल्ली । जेरोधा के सह संस्थापक निखिल कामत का नाम उन भारतीय अमीरों की सूची में शामिल हो गया है, जो अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान करते हैं। निखिल कामत ने ऐलान किया है कि वे अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा समाज की भलाई के लिए दान करेंगे। इसी के साथ उनका नाम वारेन बफेट, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स की ‘द गिविंग प्लेज’ में भी शामिल हो गया है। जहां दुनिया की अमीर से अमीर लोग अपनी ज्यादातर कमाई दान कर देते हैं। निखिल कामत से पहले इस लिस्ट में अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि का नाम इस लिस्ट में है। मतलब इस लिस्ट में शामिल होने वाले निखिल कामत चौथे भारतीय हैं।
कौन हैं निखिल कामत
निखिल कामत ने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। जब उनकी उम्र 17 साल की थी तो उन्होंने फुल टाइम नौकरी करना शुरू कर दिया था। उनका ज्यादातर अनुभव शेयर मार्केट से जुड़ा रहा है। इस डोमेन में उन्होंने करीब 18-19 साल बिताए हैं। उनका कहना है कि निवेश में उनका ज्यादा मन लगता है। अपना ज्यादातर समय वे पब्लिक और पर्सनल दोनों मार्केट में निवेश करने में लगाते हैं. साल 2010 में उन्होंने जीरोधा की स्थापना की और निजी निवेश के लिए Gruhas, हेज फंड ट्रू बीकन, फिनटेक इनक्यूबेटर रेनमैटर और रेनमैटर फाउंडेशन की स्थापना की। ये जलवायु से संबंधित संगठन की मदद करती है। निखिल कामत 34 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे।
द गिविंग प्लेज क्या है
द गिविंग प्लेज में अब तक 29 देशों के 241 सोशल वर्कर का नाम शामिल है। इनका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जून 2022 में आखिरी सभा के बाद से निखिल कामत के अलावा द गिविंग प्लेज ने रेवेनेल बी करी III (अमेरिका), बेनोइट डेजविले और मैरी-फ्लोरेंस डेजविले (फ्रांस, अमेरिका), माइकल क्रेस्नी (अमेरिका), टॉम और थेरेसा इस ग्रुप का हिस्सा बने हैं। प्रेस्टन-वर्नर (अमेरिका), डेनिस ट्रॉपर और सुसान वोजिकी (अमेरिका) और एंड्रयू विल्किंसन और जो पीटरसन (कनाडा) का नाम भी इस सूची में है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।