सफलता ने सम्मानित किए विभिन्न विभागों में चयनित 32 विद्यार्थी

नैहाटी। राजभाषा हिंदी में रोजगार के लिए प्रतियोगितामूलक तैयारी के क्षेत्र में बहुचर्चित नाम सफ़लता संस्थान की ओर से संस्था के 32 विद्यार्थियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित होने पर सम्मान समारोह 2023के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित थे शिव कुमार राम, आईएएस, वरिष्ठ सचिव, वित्त विभाग, प. बं. सरकार,  मनिंद्रनाथ विश्वकर्मा, सहायक निदेशक (राजभाषा), स्वाति बिस्वास, सहायक निदेशक (राजभाषा), डॉ. संजय जायसवाल, सहायक प्रोफेसर, डॉ विनोद कुमार, सहायक प्रोफेसर, नारायण साव, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा)। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस शुभ अवसर पर श्रद्धा साव के हाथों एक एप्पलीकेशन लांच किया गया जिसके माध्यम से देश के किसी भी भाग से अभ्यर्थी जुड़ कर तैयारी के साथ साथ ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दे सकते है। संस्थान के संस्थापक व शिक्षक धर्मेंद्र साव ने प्रगति के बारे में बताया तथा भविष्य में संस्थान के द्वारा किये जाने वाले प्रगतिमूलक कार्यों का रोडमैप भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अपराजिता विनय और शिवानी पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राहुल गौड़ ने दिया। संस्थान की शुरुआत श्री धर्मेद्र साव के प्रयास से मात्र 28 छात्रों के साथ हुई थी आज 700 से अधिक विद्यार्थी इस संस्थान से जुड़ चुके हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम में सरिता प्रसाद, देवानंद साव, राजेश कुमार पांडे, योगेश साव, राजकुमार साव, अमरजीत पंडित,डॉ. बिक्रम साव, धीरज केशरी उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने संबोधन में बताया कि धर्मेंद्र साव के प्रयास से किस प्रकार गौरीपुर राजभाषा के क्षेत्र में एक नया नाम बनता जा रहा है ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।