कोलकाता : ऐसोचेम का मानना है कि कोविड -19 से निपटने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है कि प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरती जाये। इसमें सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, पर्याप्त सफाई जैसे नियम शामिल है। लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू तथा गतिविधियों पर रोक लगाना सही समाधान नहीं है क्योंकि इससे आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित हो सकती हैं। ऐसोचेम के महासचिव दीपक सूद ने कहा लोगों की आवाजाही पर रोक लगाये बगैर ही आर्थिक गतिविधियों का संचालन सम्भव है मगर सामाजिक दूरी, मास्क और कार्यस्थलों को सैनेटाइज करके ही यह किया जाना चाहिए। सूद ने आर्थिक गतिविधियों में आयी तेजी पर सन्तोष जताया और कहा कि वित्त वर्ष 2020 -21 की तीसरी तिमाही में प्रगति अच्छी रही और चौथी तिमाही के बेहतर होने की उम्मीद है। घरेलू पर्यटन, उड्डयन. सार्वजनिक परिवहन क्षेत्रों में अच्छी वापसी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले भी चिन्ता का कारण हैं मगर पिछले साल के अनुभव के कारण खुद को नियंत्रण में रखना आसान होगा। अच्छी बात है कि कोविड -19 की वैक्सीन अब है और इससे देश को कोरोना से निपटने में मदद मिल रही है। हम सुरक्षा सम्बन्धी नियमों को नजरअंदाज नहीं कर सकते, बचाव और टीकाकरण ही सर्वश्रेष्ठ समाधान है।