कोलकाता : क्रेडाई के अध्यक्ष तथा मर्लिन ग्रुप के चेयरमैन सुशील मोहता का मानना है कि इस बार के राज्य बजट में संरचनागत ढांचे के विकास पर जोर दिया गया है। खासकर नयी सड़कें और मौजूदा सड़कों का उन्नतिकरण और फ्लाईओवरों पर ध्यान दिया गया है जिससे सम्पर्क मजबूत हो सकेगा। मोहता ने कहा कि संरचना के मजबूत होने से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही स्टैम्प ड्यूटी, पंजीकरण शुल्क से आने वाले 7245 करोड़ की राजस्व उगाही का अनुमान लगाया गया है। रियल इस्टेट के क्षेत्र में कुल लेन-देन 1 लाख करोड़ हो सकता है जो कि एक नया मापदंड होगा। इसके अतिरिक्त रघुनाथपुर और कुछ अन्य औद्योगिर कॉरिडोर बंगाल में निवेश को प्रोत्साहन देंगे।