कोलकाता : कोलकाता की साहित्यिक संस्था ‘शुभजिता’ की शाखा ‘शुभ सृजन क्लब’ की ओर से ‘ऑनलाइन काव्य-पाठ’ का आयोजन किया गया।इस पर कई कवि और कवियत्रियों ने वर्तमान समय की परिस्थितियों पर रचित कविताओं का पाठ किया। संकट के बीच इस प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन युवाओं के लिये सृजनशील बने रहने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस कार्यक्रम का संयोजन सुषमा कनुप्रियाऔर इसका संचालन प्रीति साव ने किया। इस अवसर पर संगीता जायसवाल,राहुल गौड़,पंकज सिंह,मधु सिंह,निखिता पाण्डेय,प्रीति साव,पार्वती शाॅ,प्रीति कुमारी साव,संचिता सिंह,नैना प्रसाद आदि ने अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति दी।कोरोना काल के समय में ऐसे कार्यक्रम हम सभी में आशा की किरण भरते हैं और आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं।कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुषमा कनुप्रिया ने किया।
2 thoughts on “शुभ सृजन क्लब की ओर से ऑनलाइन काव्य-पाठ का आयोजन”
Comments are closed.
बहुत ही सराहनीय प्रयास तथा अच्छी पहल। आज के युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने का उचित प्लेटफार्म है।
आभार आपका