शाहिद और आलिया ने आइफा में जीते पुुरस्कार

न्यूयॉर्क में हो रहे आइफा अवॉर्ड समारोह 2017 में बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। सलमान खान से लेकर कैटरीना, आलिया तक, सभी का जलवा देखने को मिला। आलिया भट्ट ‘उड़ता पंजाब’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं जबकि शाहिद सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने।
उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ के लिए ये पुरस्कार मिला ।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘नीरजा’ को दिया गया। सामाजिक मुद्दे पर आई फिल्म ‘पिंक’ के लिए अनिरुद्ध रॉय चौधरी को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला।
शबाना आजमी को नीरजा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। संगीतकार एरआर रहमान को इंडस्ट्री में 25 साल का सफर तय करने के लिए आइफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फिल्म ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के लिए अनुपम खेर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला। दिशा पाटनी को फिल्म ‘एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ के लिए बेस्ट डेब्यू (महिला) का पुरस्कार मिला।  दिलजीत सिंह दोसांझ ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्ट डेब्यू (पुरुष ) के अवॉर्ड से नवाजे गए।
तापसी पन्नू को आइफा विमेन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘पिंक’ को खूब तारीफें मिलीं थीं।  फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के लिए शकुन बत्रा और आएशा देवित्रे ढिल्लों को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का अवॉर्ड मिला।

‘नीरजा’ के लिए जिम सार्भ को बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड दिया गया है। ये जिम की पहली ही फिल्म थी।  फिल्म ‘ढिशूम’ में शानदार कॉमेडी करने के लिए वरुण धवन को बेस्ट कॉमिक रोल का अवॉर्ड मिला है।  समारोह में करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का जलवा भी देखने को मिला। इस फिल्म में म्यूजिक देने के लिए प्रीतम सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के पुरस्कार से नवाजे गए हैं। वहीं सर्वश्रेष्ठ गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्य ने अपने नाम किया। अमिताभ को ये अवॉर्ड ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘चन्ना मेरेया’ के लिए मिला। प्लेबैक सिंगर (मेल) का पुरस्कार अमित मिश्रा ने जीता। वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) के अवॉर्ड से कनिका कपूर और तुलसी कुमार नवाजी गईं। अमित मिश्रा को ये पुरस्कार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के गाने ‘बुलेया’ के लिए मिला। कनिका ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के लिए ये अवॉर्ड जीता वहीं तुलसी को ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म में उनके गाने ‘सोच न सके’ के लिए पुरस्कार मिला।
इसके अलवा मिंत्रा का स्टाइल आइकन अवॉर्ड आलिया भट्ट ने अपने नाम किया। शबाना आजमी और सतिंदर सरताज की फिल्म ‘द ब्लैक प्रिंस’ का प्रीमियर भी हुआ।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।