मुम्बई : शाहरुख खान मीर फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और इसके साथ मिलकर समाज की बेहतरी में योगदान देते रहते हैं। इस महिला दिवस पर भी शाहरुख ने मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर बर्न और एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए सर्जरी प्रोग्राम का आोजन किया था। 5 मार्च से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली में बीएलके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और वाराणसी में जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में सर्जरी की गई। इसमें दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड की 85% महिलाओं और बच्चों की सर्जरी की गई। यह संगठन जल्द ही कोलकाता में अपने अगले चरण का संचालन करने जा रहा है। मीर फाउंडेशन के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘मीर फाउंडेशन में किया गया काम मेरे दिल के बहुत करीब है और हम पिछले तीन सालों से इस पर ध्यानपूर्वक काम कर रहे हैं। मीर में उनके पुनर्वास के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करके एसिड हमलों के पीड़ितों की मदद की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने अपनी नई पहल ToGETher Transformed लॉन्च किया है और मैं देश भर में मौजूद अपने सहयोगी डॉक्टर, वकील, अस्पताल, गैर-सरकारी संगठन और स्वयंसेवकों का आभारी हूं, जो हमारे उद्देश्य में हमारी मदद कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द-जल्द से एसिड अटैक की घटनाएं खत्म हों। शाहरुख सक्रिय रूप से जरूरतमंद लोगों को अपना समर्थन देते आये है। पिछले साल शाहरुख खान को डेविस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2018 में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति उनके काम के लिए क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया था।