शाबाश मीठू : इडेन में मिथाली और तापसी ने खेली क्रिकेट

कोलकाता । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिथाली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ सिनेमाघरों में जल्द ही आ रही है। हाल ही में मिथाली फिल्म में उनकी भूमिका निभा रही तापसी पन्नू के साथ महानगर पहुँची। तापसी ने फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए। इसके साथ ही निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने भी फिल्म की जानकारी दी। इडेन गार्डेन में आयोजित मीडिय़ा वार्ता के दौरान मिथाली और तापसी ने बल्ले और गेंदबाजी की झलक दिखाई। मिथाली ने कहा कि इडेन गार्डेन क्रिकेट का घर है और यहाँ आना और खेलना उनके लिए सम्मान की बात है।
तापसी ने कहा कि उन्होंने बहुत से मैच देख हैं मगर उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि वे इस मैदान में क्रिकेट के लिए खड़ी होंगी। इसका इतिहास और खेल की दुनिया में इसका महत्व जानना यह एक अलग अनुभव है। श्रीजीत मुखर्जी ने इसे सम्मान भरा अनुभव बताया। वायाकॉम 18 द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।