कोलकाता । अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा पश्चिम बंगाल की ओर से इको पार्क में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में संस्था की इस वर्ष की भावी योजनाओ की रूपरेखा तैयार की गयी। राज्य महासभा की अध्यक्ष और प्रख्यात गायिका-अभिनेत्री प्रतिभा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच व्यक्तियों को पश्चिम बंगाल की पांच महान हस्तियों के नाम पर सम्मान दिया जायेगा, जिनमें स्त्री-पुरुष दोनों का समावेश होगा। इन सम्मानों में बंकिम स्मृति बंगाल विभूति सम्मान शामिल होगा। यह सम्मान अब प्रतिवर्ष दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मान को महान विरासत से जोड़ना इसलिए महत्वपूर्ण है कि सम्मान पाने वाले को यह याद रहे कि उस पर और उत्कृष्ट कार्य को करने की जिम्मेदारी है। उन्हें भी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरक बनाना होगा। बैठक में महासभा की प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिंह, उपाध्यक्ष रीता सिंह, कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, सचिव किरण सिंह, संगठन सचिव सुमन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कांति सिंह, बबिता सिंह, बालीगंज इकाई की अध्यक्ष रीता सिंह, काशीपुर इकाई की संरक्षक गीता सिंह, अध्यक्ष मीनू सिंह, उपाध्यक्ष ललिता सिंह, कोषाध्यक्ष संचिता सिंह, सचिव मीरा सिंह, जन सम्पर्क सचिव रीना सिंह, सोदपुर इकाई की अध्यक्ष सुनीता सिंह, महासचिव आशा सिंह तथा नारी शक्ति की सदस्याएं इंदु पाण्डेय व रंजना त्रिपाठी उपस्थित थीं।





